Saturday, 31 August 2024

कथा समापन पर निकली महाशिवपुराण की स्वागत यात्रा

 प्रहलाद पवार हेमंत सिंह देवड़ा दिव्य गौरव पिपलोदा तहसील



गांव हतनारा में श्री पंचमुखी महादेव मंदिर जिर्णोद्धार समिति एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा पाटीदार धर्मशाला में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन गया श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अमर दास जी महाराज अयोध्या वाले के मुखारविंद से कथा का वाचन किया गया कथा के अंतिम दिवस दिन कथा पंडाल में भगवान शिव  का तांडव नृत्य करवाया गया भोलेनाथ की वेशभूषा में भक्त द्वारा तांडव स्तोत्र एवं नृत्य किया गया  श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अमर दास जी महाराज ने भक्तों को भगवान शिव के विभिन्न अवतारों की कथा भक्तो को श्रवण करवाई सभी भक्तगणों ने शिवजी का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात आरती कर महाप्रसादी  वितरण की गई प्रसादी वितरण के पश्चाचात सभी ग्रामवासी महापुराण को अपने सिर पर धारण कर ढोल धमाके की थाप पर नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया नगर के विभिन्न चौराहे पर भक्तो द्वारा शिवमहापुराण का पूजन एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गयातत्पश्चात सभी पंचमुखी महादेव के मंदिर पर पहुंचे जहां पुनः आरती प्रसादी लेकर सभी ग्रामवासी अपने घर को गमन किया आप हम सभी को ज्ञात हो कि पंचमुखी महादेव मंदिर निर्माण समिति एक करोड़ की लागत से मंदिर निर्माण किया जा रहा है गत तीन वर्षों से लगातार ग्रामीण एवं मंदिर समिति के द्वारा कथा के माध्यम से एवं हतनारा के प्रत्येक घर-घर जाकर राशि एकत्रित की जा रही है गांव में ज्यादातर आबादी किसान साथियों की है लेकिन कोई भी घर मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने से नहीं कतरा रहे हैं साथ ही महिलाओं की टोली भी अपनी श्रद्धानुसार मंदिर निर्माण में सहयोग कर रही है पंचमुखी महादेव मंदिर रतलाम जिले में मात्र हतनारा में स्थित है यहां चुनाव के समय पंचमुखी महादेव मंदिर पर अपनी मन्नत मांगने के लिए कई बड़े राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति आते हैं

No comments:

Post a Comment