Wednesday, 31 July 2024

एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत कालूखेड़ा में किया गया वृक्षारोपण

 प्रहलाद पवार हेमंत सिंह देवड़ा दिव्य गौरव पिपलोदा तहसील




कालूखेड़ा गांव के हेमराज मगरे (पहाड़ी) के चारों तरफ एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कालूखेड़ा द्वारा 150 पोधे लगाए गए। पहाड़ी के चारों तरफ खड्डे खुदवाकर पहले काली मिट्टी डलवाई गई उसके पश्चात उसमे पोधारोपण किया गया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा ने पोधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। हम भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें ताकि दूषित वातावरण व तापमान से बढ़ती बीमारियां जैसी समस्याओं को रोका जा सके तथा हमे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहे।

साथ ही कालूखेड़ा ने कोरोना काल का उदाहरण देते हुवे कहा की अगर पर्याप्त पौधे इस प्रकृति में हुवे और उनकी देखभाल सही से हुई तो कभी भी ऑक्सिजन की कमी नही पड़ेगी ।

150 ट्री गार्ड भी लगवाए

पोधो को जानवरो से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ग्राम पंचायत एवम ग्रामीणों के सहयोग से एकत्रित की गई राशि से इन पौधों को सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए गए।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच ईश्वर पाटीदार,जनपद सदस्य दीपक नाहर,उपसरपंच सुनील रावल,माता प्रसाद शर्मा,राजू जोशी, शेलेंद्र सिंह चंद्रावत,जयंतीलाल कारपेंटर,जमनाशंकर परमार,धनपाल सिंह देवड़ा,मेघराजसिंह चंद्रावत,सुनील सोनी,ईश्वर कारपेंटर, प्रवीण सिंह चंद्रावत,जसपालसिंह चंद्रावत आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment