Tuesday, 30 July 2024

हर हर महादेव चित्रगुप्त महिला मंडल ने चित्रगुप्त धाम दतिया पर विधि-विधान से किया सामूहिक

 रुद्राभिषेक एव पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन



दतिया । चित्रगुप्त धाम    शिव भक्तों के लिए श्रावण मास कुंभ के बराबर होता है। इस माह में शिव जी की पूजा आराधना एवं अभिषेक करने से भक्त के समस्त कष्टों का नाश होता है एवं लक्ष्मी जी का घर में वास होता है। सावन के महीने में शिवजी की सच्चे मन से आराधना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।इस अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर दतिया पर चित्रांश महिला मंडल ने सर्वप्रथम भगवान श्री  चित्रगुप्त जी की पूजा- आराधना की। तत्पश्चात सामूहिक रूप से भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं पूजन किया ।अभिषेक आचार्य पंडित श्री सुमित शर्मा जी एवं अन्य सहयोगी पंडितों  द्वारा संपन्न कराया गया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान सभी ने भगवान शिव के भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां भी दी।अभिषेक के पश्चात रुद्रियों को करन सागर में विसर्जित किया गया। धार्मिक आयोजन के पश्चात टिफिन गोठ में सभी ने स्वरूचिपूर्ण लजीज व्यंजनों का भी स्वाद लिया ।इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रंजना भटनागर, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, गुलाब सक्सेना, अनुपमा खरे, सुषमा श्रीवास्तव ,डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव, उमा श्रीवास्तव , मिथिलेश सक्सेना, गायत्री श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव ,अपूर्वा श्रीवास्तव, आराधना सक्सेना, रुचिका श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, सुनीता खरे, दीप्ति खरे, सोनम श्रीवास्तव, सुमिता खरे, कमला श्रीवास्तव, संगीता खरे, शांता पविया, उमा श्रीवास्तव ,कल्पना श्रीवास्तव ,राजेश्वरी श्रीवास्तव, राम कुमारी श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव ,प्रभा श्रीवास्तव, प्रिंसी श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, सहित महिला मंडल ने समस्त धार्मिक कार्यों में सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment