छोटे-छोटे बच्चों ने रावण द्वार श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर से श्री मन कामनेश्वर महादेव मंदिर तक पालकी यात्रा निकाली
जडवासा/जावरा, 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के कुछ बच्चों ने रावण द्वार स्थित श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर से पालकी यात्रा निकाली । यह पालकी यात्रा खाचरोद नाका व लहसुन मंडी होकर श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची । सावन मास में छोटे-छोटे बच्चों ने पहली बार पालकी यात्रा निकाल कर जावरा में एक नया अध्याय प्रारंभ किया । समाजसेवी महेंद्र भाटी की प्रेरणा से बच्चों ने यह धार्मिक आयोजन किया । पालकी यात्रा बोडिया कुआं प्रांगण पहुंची तो मंदिर पुजारी मनोहर दास जी बैरागी, समाजसेवी रोहित राठौर (होटल गुरु कृपा ) संदीप पोरवाल, रंजीत कायस्थ व विजय राठौर (लड्डू वाले ) ने पालकी यात्रा की अगवानी कर भोले बाबा की पूजा अर्चना के पश्चात बच्चों का सम्मान किया ।
No comments:
Post a Comment