मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर में ऊर्जा क्षेत्र की सेवाओं के संचालन की नालेज शेयरिंग सतत की जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की बिजली सेवा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
अजमेर विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अधीक्षण यंत्री श्री वीके संचेती और श्री पीसी बैरवा ने जावद का भ्रमण किया। पश्चिम क्षेत्र कंपनी नीमच के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य और कार्यपालन यंत्री श्री दीपक बांदिल ने उन्हें ऊर्जा सेवाओं, 1912 सेवाओं, नए कनेक्शन समय पर देने, कृषि क्षेत्र की बिजली सुविधा, ट्रांसफार्मर सुधार कार्य एवं एलआरयू प्रक्रिया संचालन, मैंटेनेंस, पेपरलेस बिलिंग व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। राजस्थान के अधिकारियों ने अनुसरण की बात कही। अगले दो/तीन दिनों में जयपुर बिजली वितरण कंपनी के कई और अधिकारी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की व्यवस्थाओं से रूबरू होंगे।
No comments:
Post a Comment