धर्म के मार्ग पर चलकर जीवन सफल बनाएं- घनश्याम सिंह पूर्व विधायक
सेंवढ़ा में 30 दिवसीय श्री रामकथा में शामिल हुए पूर्व विधायक
दतिया। व्यक्ति को धर्म के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। वर्तमान भौतिक युग में हम भौतिक उपलब्धियों की अंधी दौड़ में दौड़ रहे है। ऐसे में बहुत सी गलतियां हो जाती हैं, तब धार्मिक ग्रँथ ही हमारा सही मार्गदर्शन देते हैं। श्रीराम कथा एक आदर्श ग्रँथ है जिसमें ऐसे अनेकों उदाहरण व उद्धरण मिलते हैं, जिन्हें जीवन में उतार कर जीवन सफल कर सकते है। यह विचार सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने सोमवार को सेंवढ़ा बस स्टैंड पर श्रीराम मैरिज गार्डन में नगर वासियों द्वारा आयोजित कराई जा रही 30 दिवसीय श्रीराम कथा धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि एक अच्छा धार्मिक कार्यक्रम सेंवढ़ा नगर में आयोजित कराया गया है, आयोजकों को बहुत बधाई एवं मुझे आमंत्रित किया इसके लिए धन्यवाद।
श्रीसिंह ने श्रीरामायण ग्रँथ को नमन कर कथाव्यास महाराज को पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम आयोजन समिति एवं पारीछत आशा गुप्ता बैध ने पूर्व विधायक श्रीसिंह का फूल मालाएं पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर श्रीसिंह ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि सेंवढ़ा क्षेत्र में सुख-सम्रद्धि बढ़े, आपसी भाईचारा मजबूत हो, अपराध कम हो।
No comments:
Post a Comment