Tuesday, 30 July 2024

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत (रतलाम)

 नामली थाना पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर स्मैक के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार



जडवासा / रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल कुमार लोढा द्वारा मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं सेवन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने के लगातार निर्देश दिए गए हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मैं थाना प्रभारी नामली विक्रम सिंह चौहान थाना नामली की विशेष टीम द्वारा दिनांक 28.7.2024 को मूखबीर की सूचना पर आरोपी सोनू पिता मुकेश जाति तेली उम्र 24 वर्ष निवासी सेमलिया रोड नामली एवं आरोपी चरण सिंह पिता रघुवीर सिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी स्टेशन रोड नामली को 9.14 ग्राम ब्राउन शुगर  के साथ गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों से पूछताछ में उक्त ब्राउन शुगर भेरू सिंह निवासी सैलाना जिला रतलाम से लाना बताया
गिरफ्तार आरोपी सोनू पिता मुकेश निवासी सेमलिया रोड नामली,
चरण सिंह पिता रघुवर सिंह जाति राजपूत स्टेशन रोड नामली,
फरार आरोपी भेरू सिंह निवासी सैलाना
  सराहनीय भूमिका निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान थाना प्रभारी नामली राय सिंह रावत, सचिन डावर, के के पटेल राजेंद्र जगत ,शैलेष ठकराल ,गोपाल खराड़ी ,आदि की भूमिका रही

No comments:

Post a Comment