Wednesday, 15 February 2023

मुख्यमंत्री श्री चौहान से सुदर्शन चक्र कोर के कमांडर और मेजर जनरल ने की सौजन्य भेंट

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास कार्यालय " समत्व भवन " में सुदर्शन चक्र कोर के कमांडर ले. जनरल श्री विपुल सिंघल और मेजर जनरल एसआई डिकूना जीओसी पश्चिम मध्यप्रदेश सब एरिया ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को ले. जनरल श्री सिंघल ने स्मृति-चिन्ह भी भेंट किया।

 

No comments:

Post a Comment