गौभूमि समाचार इछावर। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते नेहरू युवा केंद्र सीहोर के नेतृत्व में शुक्रवार को कृष्णकांत दोहरे ने गांव रामपुरा में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। करीब 1600 मीटर की दौड़ में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हें सम्मानित किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कन्हैया पूरी, द्वितीय रितेश गोस्वामी, तृतीय गोविंद गोस्वामी ने हासिल किया। कार्यक्रम में जसपाल गिरी, पवन गोस्वामी, विजय पर्वत, रवि मालवीय, सिगरी भाई, राजेश पुजारी, रोहित गोस्वामी, गणेश गिरी, विनोद, अंकित, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment