सीहोर। रविवार को बाबा साहब अम्बेडकर जयंती उत्सव मनाने हेतु अम्बेडकर भवन सीहोर में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से पवन सूर्यवंशी को बहुजन उत्सव समिति के एवं बाबा साहब अम्बेडकर जयंती समारोह के अध्यक्ष एवं गेंदालाल सूर्यवंशी,नीरज जाटव, लाड़सिंह कटारिया, हेमंत दोहरे, सुरेश मालवीय, राजाराम सूर्यवंशी, मिथुन जांगड़े, सुरेश जांगड़े, राहुल सूर्यवेशी, जितेंद्र अहिरवार, देवेंद्र हड़ौतीया, अनिल जाटव, लक्ष्मण अहिरवार को कार्यक्रम की मुख्य जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से बहुजन उत्सव समिति के द्वारा सभी महापुरुषों की जयंती पुरे जिले में मनाने एवं बाबा साहब अम्बेडकर जयंती की रुपरेखा एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई, बैठक की अध्यक्षता डॉ अशोक मालवीय जी द्वारा की गई। बैठक में संघप्रिय कमलेश दोहरे जी, आर सी बांगरे जी, ईश्वर सिनोरिया जी, कमल मालवीय जी, एन पी नागेश जी, के एल शाक्य जी सहित अन्य बहुजन समाज के गणमान्य नागरिक व माता बहने उपस्थित हुई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हार्दिक मंगलमय कामना दी गई।
No comments:
Post a Comment