- भजन गायक अनूप जलोटा शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल लेने भाेपाल पहुंचे थे
- कहा- लोग सीएए, एनआरसी का मतलब समझ ही नहीं पाए हैं, बस एक-एक फ्लैग लेकर खड़े हो गए
भोपाल.‘लोग अदनान सामी के लिए कह रहे हैं कि वे यहां के हैं, वहां के हैं...। मेरा कहना है कि उन्होंने भारतीय नागरिकता स्वीकार की है। वैसे भी पद्मश्री याेग्यता के हिसाब से मिलता है औरअदनान दुनिया में सबसे तेज पियानाे बजाने वाले कलाकार हैं। मैं तो कहता हूं गुलाम अली साहब को कि भारतीय बन जाइए पद्मभूषण दे देंगे या फिर राहत फतेह अली खान को भारतीय बना दीजिए, उन्हें भी पद्मश्री मिल जाएगा।’ यह कहना है ख्यात भजन गायक अनूप जलोटा का। वे शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने भाेपाल पहुंचे।
सीएए और एनआरसी पर बॉलीवुुड में भी पक्ष और विपक्ष नजर आ रहा है। ऐसे में उनकी क्या है राय है, इस सवाल पर उन्होंने कहा- लोग सीएए, एनआरसी का मतलब समझ ही नहीं पाए हैं, बस एक-एक फ्लैग लेकर खड़े हो गए हैं। उनसे पूछो- इसका मतलब क्या है तो कहते हैं हमें तो पांच सौ मिले हैं, हम इसलिए यहां आए हैं। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है।
हिंदुस्तानी संगीत हजारों वर्षाें की परंपरा है, इसके बावजूद हम फिल्मों पर डिपेंड हैं। इस पर अनूपबाेले- फिल्मी संगीत फिल्मों के लिए ही होता है। अगर फिल्म दबंग आएगी तो मुन्नी बदनाम ही होगी, उमराव जान आएगी तो उसी के आधार पर गाना बनेगा। विदेश में फिल्म म्यूजिक नहीं है। हॉलीवुड फिल्मों में गाने नहीं होते हैं। हमारे यहां फिल्म म्यूजिक भी उतना ही पॉपुलर है और उसमें तरह तरह के वर्जन भी हैं। अब फिल्मों में अंतर आया तो गानों में भी अंतर होने लगा।
बिग बॉस में हिस्सा ले चुके अनूप ने कहा- मैंने कभी बिग बॉस नहीं देखा, अपने एपिसोड भी नहीं देखे। मैं तो उस सीरियल में डेढ़ माह के हॉलीडे टूर पर गया था। उससे एक चीज तो हुई कि यंग जेनरेशन भी मुझे जानने लगी और अब मेरे कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ भजन सुनने आते हैं। बिग बॉस में अपशब्दों पर कहा कि इसे पूरा परिवार देखता है, इसलिए अपशब्द हटाने चाहिए।
बोले- भोपाल से मेरा खास रिश्ता
भोपाल कनेक्शन पर बोले, मैं भोपाल आता रहता हूं। यहां मेरा परिवार है, मेरी बहन की बेटी यहां पर ब्याही है। भोपाल में खास बात है कि यहां दो तहजीब हैं मुस्लिम तहजीब और हिंदू तहजीब। मैं यहां गज़ल गाता हूं तो वैसे ही सुना जाता है जैसे ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन... को सुना जाता है।
No comments:
Post a Comment