- उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभाओं में 24,44,238 मतदाता हैं
- आठ सीटों पर दो दलों में सीधी टक्कर, आप को ‘रियायत’ तो भाजपा को राष्ट्रीय मुद्दों का साथ
नई दिल्ली (आनंद पवार ) .उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में आठ-मुंडका, रोहिणी, बवाना, नरेला, किराड़ी, रिठाला, नांगलोई जाट और मंगोलपुरी पर दो दलों में सीधी टक्कर है। सुल्तानपुर माजरा और बादली में कांग्रेस ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। रोहणी में 2013 में आप से जीत चुके राजेश गर्ग इस बार निर्दलीय मैदान में हैं। दिल्ली सरकार की रियायतों से मतदाता काफी प्रभावित हैं तो भाजपा के स्थानीय मुद्दों की जगह राष्ट्रीय मुद्दों की लोग चर्चा कर रहे हैं। हालांकि कुछ जगह नाला, सीवर जैसी कई समस्याएं असर डाल सकती हैं।
मुंडका -सीवर लाइन बिछाई पर शुरू अब तक नहींपूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा का गांव है मुंडका। गांव के अंदर प्रवेश करते ही पहलवान छत्तर धान चौक के पास सड़क पर गंदा पानी फैला हुआ है। इस गंदगी से गांव के लोग लंबे समय से परेशान हैं। सड़क भी ऊबड़-खाबड़ है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसको लेकर गांव के लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बारिश में सड़क गंदे पानी से भर जाती है। आप ने र्तमान विधायक का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को टिकट दिया है। लाकड़ा आप में सबसे अमीर उम्मीदवार है। भाजपा से साहिब सिंह वर्मा के भाई मास्टर आजाद सिंह उम्मीदवार हैं। आजाद सिंह दिल्ली नगर निगम में महापौर रह चुके हैं। कांग्रेस ने डॉ. नरेश कुमार को उतारा है। गांव के रोशन लाकड़ा ने बताया कि 12 साल से सीवर लाइन डल चुकी है, लेकिन शुरू नहीं की गई। वहीं, जेजे कॉलोनी निवासी संजय सैनी को बिजली, पानी मुफ्त की योजना भा रही है।आप ने अपने मौजूदा विधायक ऋतुराज झा को उतारा है। किराड़ी में उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर बसने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। विधानसभा में मुबारकपुर, किराड़ी और निठारी तीन गांव के अलावा 106 कॉलोनियां है। भाजपा ने दो बार के विधायक रहे अनिल झा को उम्मीदवार बनाया है। यहां कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के साथ गठबंधन करके अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। यहां पर आरजेडी की तरफ से मोहम्मद रियासुद्दीन खान चुनाव मैदान में है। क्षेत्र के निवासी नवीन ने बताया कि लंबे बाद इलाके में स्ट्रीट लाइट लगी। जनता इस बार विकास को वोट देने वाली है। स्थानीय निवासी लक्ष्मी ने बताया कि सरकार की फ्री सुविधा से गरीब तबके को लाभ हो रहा है। चाय की दुकान लगाने वाले रवि का कहना है कि भाजपा की सरकार ने अनधिकृत कॉलोनी में मालिकाना हक देकर लोगों को राहत दी है
No comments:
Post a Comment