Sunday, 2 February 2020

सस्ता-महंगा / रसोई में महंगाई का तड़का, किचन से जुड़ी 13 चीजें महंगी, फर्नीचर-फुटवियर भी महंगा; इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होंगे

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020-21 का आम बजट पेश किया। बजट में ऐसे कई ऐलान किए गए हैं जिससे रोजाना जरूरतकी कई वस्तुएंमहंगी होंगी। इनमें रसोई के सामान से लेकरफर्नीचर, फुटवियर और बच्चों के खिलौने तक शामिल हैं। वहीं, स्पोर्ट्स गुड्स औरमाइक्रोफोन जैसे आइटम सस्तेहोंगे।


रसोईमें महंगाई का तड़का


किचन इंग्रीडिएंट्स:तेल, बटर घी, पीनट बटर, मक्का, सोया फायबर, सोया प्रोटीन, अखरोट।


किचन एप्लाएंस:वाटर फिल्टर,फूड ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिलर, रोस्टर।


सजना-संवरना महंगा


अब सजना-संवरना भी महंगा पड़ेगा। कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिन महंगी होगी। बिजली की प्रेस भी महंगीहोगी।


ग्रूमिंग :कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, जूता, हेयर क्लिप, हेयर ड्रायर, शेवर, हेयर रिमूविंग एप्लाएंस।


No comments:

Post a Comment