Saturday, 1 February 2020

पहचान छुपाने मार डाला / अपहरण वाले दिन हो गई थी मासूम डोनेश की हत्या, आरोपियों ने बोरे में भरकर घुरुवा में ठिकाने लगाई थी लाश, 36 दिन के बाद मिला कंकाल

सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के बिरोड़ा का मामला, पुलिस ने तीनों आरोपी को पकड़ा


कवर्धा/ सहसपुर लोहारा .सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोड़ा में अपहृत डोनेश उर्फ हिमांशु राणा (9) की हत्या हो चुकी है। अपहरण के 36 दिन बाद बिरोड़ा चौक से करीब 6 किमी दूर टाटावाही गांव में शुक्रवार को बच्चे का कंकाल मिला। हत्या के मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। ये आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक के पड़ोस में ही रहते हैं। पूछताछ से पता चला कि आरोपियों ने जिस दिन बच्चे का अपहरण किया था, उसी दिन उसकी हत्या कर दी थी। वारदात के बाद बच्चे की लाश को बोरे में भरकर टाटावाही गांव के आउटर क्षेत्र में धनौरा रोड स्थित एक घुरुवा में ठिकाने लगा दिया था।


हत्या के मामले में आरोपी यशवंत पिता स्व. रमेश पाली (21), कोमल उर्फ छोटू पिता दिलीप पाली (19) और हेमंत पिता गणेश पाली (19) को गिरफ्तार किया गया है।तीनों आरोपी ग्राम बिरोड़ा में मृतक के घर के सामने ही रहते हैं। डोनेश को ढूंढने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। छानबीन के लिए 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई।


हडि्डयों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजेंगे


 


 बिरोड़ा गांव से करीब 6 किमी दूर टाटावाही गांव के बाहर धनौरा रोड़ किनारे घुरुवा में बच्चे की लाश ठिकाने लगाई गई थी। कंकाल के पास से कपड़े से उसकी शिनाख्त हुई। हडि्डयों को जांच के लिए लैब में भेजेंगे।  – डॉ. लाल उमेद सिंह, एसपी, कबीरधाम

पड़ोसियों की रेकी कराई  तो शक गहराने लगा
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी थी। जिस दिन बच्चे का अपहरण हुआ था, उस दिन अमावस्या थी, तो टोना-टोटने की आशंका से इंकार नहीं था। संदिग्धों और पुराने बदमाशों से पूछताछ में कोई क्लू नहीं मिला, तो पुलिस ने मृतक के पड़ोसियों की रेकी कराना शुरू किया। इस दौरान आरोपी यशवंत, हेमंत और कोमल की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जब शक पुख्ता हो गया, तो थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई और आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।


No comments:

Post a Comment