मप्र / दुबई से जूसर-स्पीकर में छिपाकर लाया 25 लाख रुपए का सोना, दिल्ली में करनी थी डिलीवरी
- डीआरआई ने दुबई-इंदौर फ्लाइट से आए एक यात्री के पास से करीब 25 लाख रुपए का 612 ग्राम सोना जब्त किया
- लगेज को स्कैन किया पर कुछ सामने नहीं आया, लैब में जांच की तो पता चला कि स्पीकर में कॉइल के भीतर सोना छुपा रखा है
इंदौर | डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने मंगलवार रात दुबई-इंदौर फ्लाइट से आए एक यात्री के पास से करीब 25 लाख रुपए का 612 ग्राम सोना जब्त किया है। यात्री मिक्सर जूसर और पोर्टेबल स्पीकर में सोना छुपाकर लाया था। दरअसल, डीआरआई को सूचना मिली थी कि यात्री मोहम्मद वसीम दुबई से सोना लेकर आ रहा है। इमीग्रेशन के बाद जब वह बाहर आया तो सबसे पहले उसकी चेकिंग की। लगेज को स्कैन किया पर कुछ सामने नहीं आया। फिर लगेज को अलग कर लैब में जांच की तो पता चला कि स्पीकर में कॉइल के भीतर सोना छुपा रखा था। इसके ऊपर मैगनेट था, इससे वह नजर नहीं आ रहा था और संभवत: स्कैनर भी पकड़ नहीं पा रहे थे। इसी तरह जूसर में कॉइल के अंदर सोना भरकर उसने ऊपर से कवर कर दिया था। पूछताछ में पता चला कि यह सोना वह भोपाल होते हुए दिल्ली ले जाने वाला था। वहीं डिलीवरी होना थी।
No comments:
Post a Comment