Sunday, 2 February 2020

इंदौर / खजूरी बाजार से राजबाड़ा तक डाली गई सेंट्रल लाइन, सोमवार से नपेंगे लोगों के घर


  • एमजी रोड को बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ा किया जाना है

  • रविवार को पूरे 1.7 किमी के हिस्से में सेंट्रल लाइन का काम पूरा हो गया

    इंदौर. एमजी रोड को बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ा किए जाने को लेकर नगर निगम की टीम द्वारा सेंटर लाइन डालने का काम जारी है। रविवार को खजूरी बाजार से लेकर राजबाड़ा तक लाइन डाली गई। निगम के अनुसार रविवार को पूरे 1.7 किमी के हिस्से में सेंट्रल लाइन का काम पूरा हो गया है। सोमवार से निगम की टीम द्वारा लोगों के घरों की नपती करते हुए लाल निशान लगाए जाएंगे।



    सेंट्रल लाइन का काम बड़ा गणपति से गोराकुंड चौराहा तक पूरा हो गया है और कृष्णपुरा छत्री से राजबाड़ा तक भी सेंट्रल लाइन डाली जा चुकी है। रविवार को खजूरी बाजार से राजबाड़ा तक सेंट्रल लाइन डाली गई। सोमवार से निगम की टीम सेंट्रल लाइन से मार्किंग शुरू करेगी। इसके साथ ही लोगों के घरों में लाल निशान लगाए जाएंगे ताकि वे तोड़फोड़ शुरू कर सकें। इसके बाद टीम द्वारा प्रत्येक भवन मालिक का नाम लिखा जाएगा और उसी नाम से नोटिस जारी होंगे। हालांकि अभी तक जितने हिस्से में सेंट्रल लाइन डाली गई है, उसमें सिर्फ बड़ा गणपति क्षेत्र को छोड़कर कहीं विवाद नहीं हुआ है।



    लोगों को एफएआर का दोगुना टीडीआर सर्टिफिकेट मिलेगा
    अधिकारियों ने बताया जिसका भी जितना निर्माण टूटेगा उसे दोगुना एफएआर (फ्लोर एरिया रेशो) का टीडीआर (ट्रांसफर ऑफ डेवलपमेंट राइट) सर्टिफिकेट मिलेगा। उदाहरण के बतौर अगर किसी का 200 वर्गफीट निर्माण टूटा है तो उसे 600 वर्गफीट का एफएआर मिलेगा। इससे वह स्वीकृत निर्माण से दोगुना निर्माण कर सकेगा। टीडीआर से वह यह एफएआर किसी और को भी बेच सकेगा। इसके लिए निगम द्वारा रिसिविंग जोन बनाए गए हैं। मतलब यह कि अगर किसी को दोगुना निर्माण नहीं करना है तो वह अपने एफएआर का वर्गफीट किसी और व्यक्ति को बेचकर आमदनी कर सकेगा।




No comments:

Post a Comment