रीवा. शासकीय कन्या महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में स्टूडेंट्स ने खूब धमाल मचाया। एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं। यहां एनुअल फंक्शन चल रहा है। जिसके तहत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। बुधवार को एकल,युगल एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। दोपहर से शुरू हुआ कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी और मनोरंजन भी किया। इसके साथ ही छात्राओं ने रंगोली, केश सज्जा, फैंसी ड्रेस व महंदी में हुनर दिखाया। गुरुवार को नाटक की प्रतियोगिता होंगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी डा. उपमा सिंह, छात्र संघ प्रभारी प्रो.वनिता धुर्वे, डा. सोनू राही, डा. अनीता कांैशल, डा. निवेदिता अग्रवाल, डा. ममता उपाध्याय, डा. सरोज गोस्वामी, डा. वंदना त्रिपाठी, डा. सुपर्णा वैनर्जी, डा.शशी सिंह,डा. सुधा सोनी सहित अन्य स्टाफ एवं छात्राए उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment