बस (bus) जबलपुर (jabalpur) से सिवनी जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस की रफ़्तार ज़्यादा थी. कोहरा(fog) होने के कारण ड्राइवर, सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और सीधे बस उससे जा टकरायी
जबलपुर (jabalpur) के नज़दीक एक भीषण सड़क दुर्घटना (road accident) में 3 लोगों की मौत (3 people died) और 8 लोग घायल (injured) हो गए. यहां एक बस (bus) सड़क किनारे खड़े ट्रक (truck) से जा टकरायी. दुर्घटना इतनी ज़बरदस्त थी कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
जबलपुर से सिवनी जा रही थी बस
जबलपुर के नज़दीक मगेला गांव में बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. बस यात्रियों से भरी थी. बरगी थाना इलाके में मगेला गांव के पास वो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी. ज़ोरदार टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गयी. 3 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 8 बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए.
No comments:
Post a Comment