रीवा. जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत गई। जबकिदो अन्य बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे के शिकार लोगों के प्रति शोक संवेदना जताई है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 1बजे रीवा से एक शादी कार्यक्रमसे लौट रहीबोलेरो सुरसा गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में बोलेरो सवारसंजय सिंह और मनोज सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
No comments:
Post a Comment