Friday, 31 January 2020

गुडगांव में हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन

गुड़गांव गुडगांव में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में गुरुग्राम मित्र मंडल की ओर से सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। बता दें ‎कि खांडसा रोड स्थित एक निजी कंपनी परिसर में यह आयोजन हुआ। इसमें गुड़गांव, फरीदाबाद, दिल्ली, पलवल, आगरा और अलवर के जोड़ों ने एक साथ फेरे लिये हैं। इसकी जानकारी देते हुए संस्था के प्रवक्ता अभय जैन ने बताया कि इन सभी जोड़ों को घरेलू जरूरत का सामान भी संस्था की ओर से दिया गया। वहीं समारोह में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया। हिन्दू धर्म की रीति रिवाजों में सभी वैवाहिक रस्में अदा की गई। दरअसल, संस्था की ओर से हर साल बसंत पंचमी के दिन गरीब परिवार के लोगों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। अगले समारोह में विवाह के इच्छुक युवक-युवतियां अपनी प्रोफाइल संस्था के पास भेज सकते हैं। इस आयोजन में मित्र मंडल के प्रधान ईश्वर मित्तल, महासचिव श्रीचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवेश गर्ग, उप-प्रधान कौशल वर्मा, सचिव नरेश गुप्ता समेत मंडल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment