Friday, 31 January 2020

ए‎शियाई बाजारों में मजबूत कारोबार

मुंबई  एशियाई बाजारों में आज मजबूती नजर आ रही है। एसजीएक्स ‎निफ़टी 42.50 अंक की मजबूती के साथ 12,081.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई 290.63 की बढ़त के साथ 23,268.38 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। जबकि ताइवान का बाजार 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 11,498.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 26,566.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में भी 0.20 फीसदी की मजबूती दिख रही है।


No comments:

Post a Comment