Friday, 31 January 2020

दतिया / सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

दतिया। जिले में दिनारा रोड पर डांग करेरा गांव के पास रविवार दोपह गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दो किलोमीटर तक सिलेंडर फटने से हुए धमाकों की आवाज सुनाई दी। पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल के एक किलोमीटर के दायरे में दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी।


घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई, लेकिन सिलेंडर के बिस्फोट के चलते तुरन्त फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। हालांकि धमाकों के बंद होने पर फायर बिग्रेड की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर सड़क के चारों ओर सिलेंडरों के टुकड़े पड़े मिले हैं। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ट्रक चालक और परिचालक की तलाश में लगा हुआ है।


No comments:

Post a Comment