Friday, 31 January 2020

चौथा टी-20 / 3 दिन में 2 सुपर ओवर, दोनों भारत जीता; इस बार शार्दुल ने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 7 रन नहीं बनाने दिए


  • पिछले मैच में शमी ने 9 रन बचाए थे, रोहित ने दो गेंदों पर 2 छक्के से लगाकर जीत दिलाई थी

  • मैच में भारत ने 165 रन बनाए थे, न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी

  • सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए, भारत ने 5 गेंद पर ही 16 रन बना लिए

    खेल डेस्क.भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 की सीरीज का चौथा मैच सुपर ओवर में जीता। टीम इंडिया लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीती। इससे पहले पिछले मैच को भी उसने इसी तरह अपने नाम किया था। भारत ने मैच में पहले 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 165 रन बना सकी। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 6 रन दिए।


    सुपर ओवर में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की। उन्होंने कॉलिन मुनरो और टिम शिफर्ट को सिर्फ 13 रन ही बनाने दिया। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरे। राहुल एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने सैमसन के साथ मिलकर लक्ष्य हासिल कर लिया।


    अंतिम ओवर का रोमांच, शार्दुल ने 7 रन नहीं बनने दिए

































    गेंदक्या हुआ
    1टेलर कैच आउट
    2मिशेल ने चौका लगाया
    3शिफर्ट रन आउट
    4सेंटनर ने 1 रन लिया
    5मिशेल कैच आउट
    6सेंटनर रन आउट और 1 रन


    मिशेल सेंटनर आखिरी गेंद पर रनआउट हो गए।


    भारत के लिए बुमराह ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की

































    गेंदक्या हुआ
    1शिफर्ट ने 1 रन लिया
    2शिफर्ट ने चौका मारा
    3शिफर्ट ने 2 रन लिए
    4शिफर्ट आउट
    5मुनरो ने चौका मारा
    6मुनरो आउट

    न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने ओवर किया





























    गेंदक्या हुआ
    1राहुल ने छक्का लगाया
    2राहुल ने चौका लगाया
    3राहुल कैच आउट
    4कोहली ने 2 रन लिए
    5कोहली ने चौका लगाया

    साउदी ने छठीबार सुपर ओवर में गेंदबाजी की, 5 बार हारे
    टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए छठी बार सुपर ओवर में गेंदबाजी की। वे पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम जीत दिला सके थे। इसके बाद 2012 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज, 2019 में इंग्लैंड और 2020 में भारत के खिलाफ दो बार उनकी टीम हार गई।


    न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर मेंसिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराया




































































    मैचकिसके खिलाफकबकहांनतीजा
    टी-20भारत2020वेलिंगटनहार
    टी-20भारत2020हैमिल्टनहार
    टी-20इंग्लैंड2019ऑकलैंडहार
    वनडेइंग्लैंड2019लॉर्डहार
    टी-20वेस्टइंडीज2012पल्लेकेलेहार
    टी-20श्रीलंका2012पल्लेकेलेहार
    टी-20ऑस्ट्रेलिया2010क्राइस्टचर्चजीत
    टी-20वेस्टइंडीज2008ऑकलैंडहार

    मुनरो-शिफर्ट के अर्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड नहीं जीता


    इससे पहले न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो 64 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने उन्हें रनआउट किया। मुनरो ने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया।मार्टिन गुप्टिल 4 रन बनाकर आउट हो गए। बुमराह की गेंद पर राहुल ने उनका कैच लिया। टॉम ब्रूस (0) को चहल ने बोल्ड किया। भारत के लिए मनीष पांडेय नेनाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने 2 साल बाद टी-20 में अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का तीसरा अर्धशतक है। लोकेश राहुल ने 39 और शार्दुल ठाकुर ने 20 रनों का योगदान दिया।


    कोहली 11 और अय्यर 1 रन बनाकर आउट


    विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। बेनेट की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच लिया। श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 3 और हामिश बेनेट ने 2 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले संजू सैमसन 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्कॉट कुगलिन की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच लिया। उन्होंने एक छक्का लगाया। सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी को मौका दिया गया था। तब वे 6 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।शिवम दुबे (12) को ईश सोढ़ी ने टॉम ब्रूस के हाथों कैच कराया। वॉशिंगटन सुंदर (0) को सेंटनर ने बोल्ड किया।




No comments:

Post a Comment