Friday, 31 January 2020

आयकर छापे में मिला चार फर्मों में करोड़ों का कारोबार, रिटर्न में बताई कम आय



पुराने बस स्टैंड स्थित कृषि उपकरण व्यवसाई के यहां गुरुवार को भी आयकर विभाग की टीम स्टॉक व बैंक अभिलेख खंगालती रही है। रात लगभग 10 बजे सर्वे टीम ने सभी अभिलेख जब्त कर अब कार्यालय में इनकी गणना की जाएगी। इसके बाद वास्तविक कर चोरी की राशि पता चल सके गी। प्रथम दृष्टया एक करोड़ से अधिक की कर चोरी मिलने की संभावना आयकर अधिकारी जता रहे है।





Four firms found turnover in crores of income tax raids, low income reported in returns


रीवा। पुराने बस स्टैंड स्थित कृषि उपकरण व्यवसाई के यहां गुरुवार को भी आयकर विभाग की टीम स्टॉक व बैंक अभिलेख खंगालती रही है। रात लगभग 10 बजे सर्वे टीम ने सभी अभिलेख जब्त कर अब कार्यालय में इनकी गणना की जाएगी। इसके बाद वास्तविक कर चोरी की राशि पता चल सके गी। प्रथम दृष्टया एक करोड़ से अधिक की कर चोरी मिलने की संभावना आयकर अधिकारी जता रहे है।

बताया जा है कि शहर के गोलपार्क स्थित कृषि उद्योग, गोपालदास हीराचंद्र प्राइवेट लिमिटेड, एवं मोटर पंप और चोरहटा स्थिति विलाबांग स्कूल में करोड़ों रुपए का करोबार हुआ है। इसके बावजूद जो फर्म का रिटर्न प्रस्तुत किया गया है उसमे आय बहुत कम बताई है। इतना ही बैंकों के खातों में ट्रांजक्शन गलत बताया गया है। इस संबंध में आयकर ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन प्रोपाइटर नानकराम काकवानी द्वारा प्रस्तुत जबाव में आयकर विभाग संतुष्ट नहीं हुआ।


आयकर विभाग ने बुधवार की दोपहर से सर्वे की कार्रवाई प्रांरभ की। बुधवार को पूरी रात आयकर विभाग ने घोघर स्थित गोदाम, गोलपार्क स्थित दुकान और चोरहटा स्थित विलबांग स्कूल में अभिलेख तलाशे। गुरुवार की सुबह से रात तक आयकर विभाग की कार्रवाई चलती है। गुरुवार की रात 10 बजे टीम स्टॉक का सत्यापन उपरांत लौट आई है। अब वह दस्तावेज के आधार पर विक्रय व कर की गणना करेगी। इस टीम का नेतृत्व डिप्टी कमिशनर श्रीकांत नामदेव कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त २० सस्दस्यी टीम में आयकर अधिकारी राजेश पाण्डेय, सहायक आयुक्त सौरभ गोहा, निरीक्षक अभिनव भट्ट, मनोज पाठक, शिवम त्रिपाठी, विनोद कुमार, शिवानंद सिंह, मनीष मिणाल शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment